कोरम के अभाव में बैठक स्थगित


बीसलपुर। नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक गुरुवार को कोरम के अभाव में नगर पालिकाध्यक्ष अधिशासी अधिकारी को स्थगित करनी पड़ी। अब यह बैठक 17 मई को परिषदीय स्कूल के प्रांगण में शारीरिक दूरी के नियमों के साथ आयोजित की जाएगी। कई माह बाद नगर पालिका बोर्ड के सभासदों की आयोजित होने वाली बैठक सम्पन्न नहीं हो सकी। पालिका की सड़कोंनालियों, खड्जों के अलावा कई अन्य निर्माण भी इस बैठक न होने के कारण अधर में लटके हैं।


आगामी 17 मई को पुनः बैठक की घोषणा की गई


जिस कारण सभासदों में रोष व्याप्त है। कार्यों को गति देने लिए नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक जिला परिषदीय स्कूल में गुरुवार को प्रातः आयोजित की गई, जिसमें सभी सभासदों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने बाद विकास कार्यों पर अंतिम मुहर लगानी थी। किंतु लाकडाउन चलते मात्र तीन सभासद ही जिनमें सज्जन खां, पप्पू, नाजमा खानम ही बैठक में पहुंचे, जिसके पश्चात काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई सभासद न आने के कारण कोरम पूरा न हो सकने के अभाव बोर्ड की बैठक को स्थगित कर आगामी 17 मई को परिषदीय स्कूल के प्रांगण में आयोजित करने की घोषणा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व चेयरमैन डा. नूर अहमद अंसारी ने संयुक्त बयान के द्वारा कर दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?