कोरोना संकट में 3 माह का बिजली बिल, जलकर व बच्चों की स्कूल की फीस हो माफ - कमलेश कुमार भारती

 


लखनऊ, 26 मई 020 को नागरिक एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लाकडाउन में आमजन अपने घरों में थे इस दौरान सबसे अधिक कठिनाई मध्य वर्ग व निचले तबके की हुई कोरोना संकट की घड़ी में आय का श्रोत बंद हो गया, जिससे लोगों के सामने रोजी-रोटी तक का संकट खड़ा हो गया, ऐसे में शाशन सत्ता में बैठे लोगों से अनुरोध है कि कम से कम तीन माह का बिजली बिल, जलकर तथा बच्चों की स्कूल फीस जनहित में माफ करना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके साथ ही प्रदेश में जगह-जगह दलित व अति पिछड़े समाज का शोषण व उत्पीड़न लगातार हो रहे है | हाल ही में घटित कई घटनाएँ प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है | इन घटनाओं के कारण लोगों में भूख के साथ अब भय भी व्याप्त है, भाजपा सरकार में सभी मानवीय मूल्यों को रौंद कर रख दिया गया है | गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है तथा सड़कों पर भूखे- प्यासे मजदूरों पर लाठीयां बरसाई जा रही हैं | इन भेदभाव वाले कारनामों से मानवता शर्मशार हो रही है | श्री भारती ने कहा कि दबंगो द्वारा दलित व अति पिछड़ों का उत्पीड़न किया जा रहा है साथ-साथ ही थानों में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है | मैं सरकार से अनुरोध करता हूँ कि इन दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई हो |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,