कोरोना योद्धा एम्बुलेंस कर्मी सम्मानित हुए
एंबुलेंस कर्मियों में पायलट और ईएमटी कर्मियों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया। इन कर्मियों के सहयोग की सराहना करते हुए डॉ. भवानी दीन ने कहा कि ये ऐसे कोरोना वारियर्स हैं, जो अपनी जान को खतरे में डालकर गांव-गांव जाकर कोरोना पीड़ितों को लेकर अस्पताल भेजकर उनकी जान बचाते हैं। इसके अलावा दूरदराज के गांवों के किसी भी बीमार को चिकित्सालय भेजकर जो सेवा करते हैं, वह भी प्रशंसनीय हैं। इन कर्मियों को जितना सराहा जाए उतना ही कम है। संस्था के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने बिनय, कुलदीप, अभिषेक, धीरज, बलराम, अवध किशोर आलोक, संजय, अनिल और मनोज नामक एंबुलेंस कर्मियों को सम्मानित किया। इस सम्मान कार्यक्रम में अवधेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, राजकुमार सोनी सर्राफ, संदीप सिंह और अजय गुप्ता मौजूद रहे।