कोरोना योद्धा के रूप में अब पत्रकार भी सम्मानित हुए

सुमेरपुर, हमीरपुर 10 मई। अपनी जान की परवाह किए बिना समाचार कवरेज करने वाले  क्षेत्रीय पत्रकारों को 'वर्णिता' संस्था द्वारा बतौर 'कोरोना वारियर्स' सम्मानित किया गया। कस्बे के रामलीला मैदान में स्थित एक गेस्ट हाउस में आज शुक्रवार को पूर्वान्ह 'वर्णिता' संस्था के अध्यक्ष डॉ. भवानीदीन जी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त दूरी बनाए रखने का पालन करते हुए सम्पन्न किया गया। कोरोना महामारी के चलते जहाँ सब लोग अपने घरों में हैं। वहीं पत्रकार बंधु अपनी जान की परवाह किए बिना समाचार कवरेज का मोरचा संभाल रखा है। 'वर्णिता' के अध्यक्ष डॉ भवानीदीन जी ने पत्रकारों को सेनेटाइजर, डायरी व पेन प्रदान कर उन्हें ऐसे कठिन दौर में भी अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमें देश-प्रदेश के प्रति कोरोना वारियर्स के रूप में ऐसे व्यक्तित्व को उनकी सेवाओं को देखते हुए उनका हौसला अफजाई करते रहना चाहिए। ऐसे ही लोगों में सम्मानित किए गए वे पत्रकार भी कोरोना योद्धा की श्रंखला में शामिल हैं जो ऐसे कठिन समय में भी अपनी जान की परवाह किए बिना अपना योगदान दे रहे हैं। इनमें जिनको सम्मानित किया गया उनमें गणेश सिंह 'विद्यार्थी', नरेश मिश्रा, मिथिलेश द्विवेदी, नंदकिशोर यादव, मुनीर खान, कमलेश कुमार गुप्ता 'जीतू' व संतोष चक्रवर्ती शामिल हैं। इस मौके पर संस्था के सहयोगी एड अवधेश गुप्ता, पिंकू सिंह, राजकुमार आदि उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?