कोविड-19 : आकाश एवं आशिफ की रिपोर्ट आई निगेटिव


ललितपुर।




जनपद में दिनांक 23.05.2020 को जिला चिकित्सालय ललितपुर से मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर किये गये मरीज स्व० श्री आकाश नि0 ग्राम सौरई, मडावरा जिसकी मृत्यु मेडिकल कॉलेज झांसी जाने के क्रम में हो गयी थी तथा पश्चिम बंगाल निवासी स्व० श्री आसिफ जिला चिकित्सालय ललितपुर में भर्ती थे, जिनकी मृत्यु उपचार के दौरान 23.05.2020 को जिला चिकित्सालय ललितपुर मे हुयी थी, उक्त दोनो व्यक्तियों के कोविड-19 परिणाम ऋणात्मक प्राप्त हुये हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?