कोविड-19 धनात्मक मरीज को भर्ती कर उपचारित कराने हेतु महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी भेज

जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद प्रशासन हुआ सतर्क, 50 लोगों को किया गया होम क्वारेन्टीन
* क्वारर्ण्टाइन सेंटर में रुके हुए शेष लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज जा रहा है


ललितपुर।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर ने जानकारी दी है कि जनपद ललितपुर में अनुराग पुत्र जगदीश तिवारी उम्र 29 वर्ष हाल निवास ग्राम सतवांसा ब्लॉक महरौनी तहसील एवं थाना मडावरा जनपद ललितपुर (मूलनिवासी ग्राम मनगुवां जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश) दिनांक 18.05.2020 को अहमदाबाद गुजरात से आने के उपरांत सरस्वती मंदिर महाविद्यालय मडावरा सेल्टर होम में क्वारंटाइन किया गया था, जिसका दिनांक 22.05.2020 को कोविड-19 का सैम्पल लिया गया था, रिपोर्ट आने पर दिनांक 25.05.2020 को उसका परिणाम धनात्मक (पॉज़िटिव) पाया गया है।


आयुक्त  झांसी मण्डल झांसी से वार्ता के क्रम में उक्त व्यक्ति को महारानी मेडिकल कॉलेज झांसी सिफ्ट करने के निर्देश प्राप्त हुये हैं।


अतः उपरोक्त निर्देशों के क्रम में उक्त कोविड-19 धनात्मक मरीज को भर्ती कर उपचारित कराने हेतु महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया गया है। क्वारर्ण्टाइन सेंटर में रुके हुए शेष लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज जा रहा है इसके साथ ही क्वारेन्टीन सेंटर सरस्वती मन्दिर महाविद्यालय मड़ावरा में चिकित्सकों की सलाह पर 50 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,