कोविड-19/जनपद के कलेक्शन सेन्टरो से लिये गये सैम्पल एवं परिणाम


ललितपुर।
कोविड-19/जनपद के कलेक्शन सेन्टरो से लिये गये सैम्पल एवं परिणाम निम्नवत हैं- 1. दिनांक 25 मई 2020 को कुल 85 सैम्पल लिए गए थे, जिनमे से 75 परिणाम ऋणात्मक हैं तथा 10  परिणाम लम्बित हैं। 2.दिनांक 26 मई 2020 को  कुल 98 सैम्पल लिए गए थे, जिनमे से 91 परिणाम ऋणात्मक हैं तथा 7 परिणाम अभी लम्बित हैं। 3. दिनांक 27 मई 2020 को कुल 83 सैम्पल लिए गए थे, सभी परिणाम प्रतीक्षारत हैं। 4.दिनांक 28 मई 2020 को शाम 6:05 बजे तक कुल 51 सैम्पल लिए गए तथा सैम्पल भेजने की प्रक्रिया जारी है।




जनपद में दिनांक 28.05.2020 तक कुल 1616 सैम्पल भेजे गए हैं, जिनमे से 1465 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 1463 निगेटिव व 02 पोसिटिव हैं जिनमे से एक (मृतक) है तथा 151 अभी लम्बित हैं।



जिला चिकित्सालय ललितपुर में दिनांक 26.05.2020 को उपचार हेतु भर्ती मरीज नसीरुद्दीन उम्र 58 पुत्र मंजूर निवासी राजपुर जागौपट्टी जिला मधुवनी (बिहार), जिनकी मृत्यु उपचार के क्रम में हो गई थी, जिनका कोविड-19 की जांच हेतु सैम्पल दिनांक 26.05.2020 को किया गया था, का परिणाम दिनांक 28.05.2020 को शाम 5 बजे माइक्रोबायोलॉजी विभाग महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी से निगेटिव प्राप्त हुआ है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,