कोविड-19: ललितपुर में 46 वर्षीय महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
ललितपुर।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि नगर के नेहरू नगर क्षेत्र की निवासी 46 वर्षीय महिला श्रीमती सुधा यादव पत्नी धर्मेंद्र यादव को दिनांक 25 मई 2020 को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। लक्षणों के आधार पर उक्त महिला की कोविड-19 जांच हेतु 26 मई को सैम्पल लिया गया, जिसका परिणाम दिनांक 29 मई को पॉजिटिव आया।
मरीज के परिवारीजनों से मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री पता की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है साथ ही मरीज के सम्पर्क में आये लोगों को तथा परिवारी जनों क्वारन्टीन किया गया है।
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा नेहरूनगर क्षेत्र को सील किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।