कुरारा हॉस्पिटल की व्यवस्था देख डीएम हमीरपुर ने जतायी प्रसन्नता

हमीरपुर 23 मई 2020


   कोरोना/कोविड-19  महामारी  व उसकी तैयारियों के दृष्टिगत  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरारा / लेवल -1 कोविड-19 कोरोना  हॉस्पिटल कुरारा का आज शनिवार को जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। इस मौके पर बेहतर इंतजाम व साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था देख कर  जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सक तथा अन्य मेडिकल स्टाफ आइसोलेटेड व्यक्ति  के इलाज के समय पूरी सावधानी बरतेंगे। इस हेतु सभी जरूरी कमियों को दुरुस्त कर लिया जाय। पर्याप्त पीपीई किट, एन95 मास्क की व्यवस्था तथा सेनेटाइजेशन हेतु जरूरी केमिकल आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना हेतु बनाये गए सभी कक्षों का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि इस अस्पताल में कोरोना/ कोविड-19  के इलाज हेतु 30 बेड की व्यवस्था है, दो अतिरिक्त बेड की व्यवस्था वर्तमान में मौजूद है। इस दौरान जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, बेड आदि की व्यवस्था, शौचालय तथा अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा पुरुष व महिला आइसोलेशन वार्ड आदि का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड देखा जहां सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई। किचन आदि के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कहा कि किचन में पर्याप्त स्पेस नहीं है अतः इसको दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।
   
  इस दौरान सीएमओ आर0के0सचान, तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।



कोई व्यक्ति भूखा न रहे- जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी डीएम बोले ~ जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे जरूरतमंदों को भी राशन उपलब्ध कराया जाए कुरारा हॉस्पिटल के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन कुरारा का निरीक्षण किया। जहां राशन आदि सामग्री का स्टॉक देखकर जिलाधिकारी ने पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर रसोई में लगभग 125 लोगों का भोजन बनते हुए पाया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि भोजन बनाते समय रसोईया अपनी ड्रेस तथा ग्लव्स आदि पहन कर ही  खाना बनाएं। रसोई की साफ सफाई व्यवस्था से असहमति व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने  साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उन्होंने कहा कि नगर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इसलिए सभी जरूरतमंदों को अनिवार्य रूप से भोजन उपलब्ध कराया जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिन जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है अथवा जिन यूनिटों का नाम नहीं जुड़ा है उसकी सूची पूर्ति विभाग को उपलब्ध कराकर उनका नाम जुड़वाया जाए तथा राशन सामग्री दी जाए। 
 इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश चौरसिया ,कुरारा नगर पंचायत चेयरमैन श्रीकांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,