कुरैशी समाज नहीं करेगा ईद की शॉपिंग शॉपिंग के बचे हुए पैसे से करेगा जरूरतमंदों की मदद

झांसी ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश यूथ विंग बुंदेलखंड द्वारा ऑनलाइन मीटिंग संपन्न हुई जिसमें फेसबुक टि्वटर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बुंदेलखंड के सभी पदाधिकारियों को आगाह  करते हुए बुंदेलखंड अध्यक्ष हैदर कुरैशी ने ऑनलाइन वार्ता करते हुए सभी पदाधिकारियों को कहां अपने-अपने जिले सतर्क रहने की जरूरत है स्वच्छ वातावरण करोना वायरस जैसी घातक बीमारियों से बचने का सुझाव दिया एवं रमजान उल मुबारक के  मुबारक महीने में गरीब बेसहारा मजदूरों पड़ोसियों की हर संभव मदद करने की बात की ईद पर कोई भी नहीं शॉपिंग नहीं करेगा  बचे हुए पैसे से जरूरतमंदों  की मदद करें अपने-अपने जिले में प्रशासन का सहयोग करें स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मचारियों का सम्मान करें ऑनलाइन मीटिंग के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हाजी अनवर कुरेशी अध्यक्षता मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय महासचिव की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान साबिर कुरेशी जालौन जिला अध्यक्ष नवी बक्स कुरैशी प्रदेश सचिव चौधरी रहीस कुरेशी प्रदेश सचिव नसीमुद्दीन बाबा कुरैशी जिलाध्यक्ष ललितपुर इसराइल कुरैशी जिलाध्यक्ष महोबा नफीस कुरेशी जिलाध्यक्ष बांदा निजाम कुरैशी इरफान कुरैशी फारुख कुरैशी जमील अहमद कुरेशी छोटू कुरैशी शकील कुरेशी जिलाध्यक्ष ग्वालियर सगीर कुरैशी जिलाध्यक्ष झाँसी अली अहमद कुरैशी सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना सुझाव रखा वह निर्णय लिया  सभी का आभार बुंदेलखंड यूथ विंग उपाध्यक्ष चौधरी आरिफ कुरैशीने व्यक्त किया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?