लाकडाउन के समय व्यापारियों के मुकदमे वापस करने की माँग

लखनऊ ,उ०प्र० व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व सपा के पूर्व प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य इसरारउल्ला सिददीकी ने  मुख्यमत्री जी से पत्र के माध्यम से माँग करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान दूध, किराना.जनरल स्टोर की सामाग्री बेचने वाले व्यापारियों पर पुलिस द्वारा छोटी-छोटी गलतियों पर मुकदमे दर्ज है उनको वापस लिया जायें।  श्री सिददीकी ने बतलाया कि नगर निगम द्वारा जिनके राशन कार्ड नहीं है उनको खाद सामाग्री दी जा रही हैं जिसमें बेसिक नं0 05222217725 है लेकिन उक्त नम्बर काफी प्रयास के बाद भी नहीं उठता है न ही उक्त न० का प्रचार किया गया है । पात्र लाभार्थियों को खाद सामाग्री नही मिल पा रही है । नगर निगम प्रतिदिन उक्त नं० का आखबार चैनलों पर प्रचार कराये जिससे पात्रो को सामाग्री मिल सके। श्री सिददीकी ने मा० मुख्यमत्री जी से माँग करते हुये कहा कि फैरीवाले .फुटकर , बिकी वाले व्यापारियों को व्यापार के पुर्नवास हेतु नगर निगम 10000/- दस हजार का ऋण अविलम्ब उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें जिससे छोटे-छोटे दुकानदार व्यापार करके अपने परिवार का जीविका अर्जन कर सके। श्री सिददीकी ने टैक्सी ड्राईवर, विकम ड्राईवरों अन्य श्रमिको को जिनका श्रम विभाग मै रजिस्ट्रेषन नहीं है, उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की नगर निगम को मुख्यमत्री जी से आदेषित करने की माँग की है। उ०प्र० शोषित व्यापार मण्डल उ०प्र० सरकार द्वारा किये गये कार्य की सराहना करता है। श्री सिद्दीकी ने अन्त में गोपाल डेरी वालो को भूसा अन्य सामग्री किफायती दामों पर दिलाने हेतु नगर निगम व्यवस्था करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,