ललितपुर जिला प्रशासन ने दिखाई दरियादिली, मजदूरों को रोडवेज बासों से भेजने का निरन्तर हो रहा है प्रयास

मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा पर प्रतिदिन भारी संख्या में घर वापसी को आ रहें हैं मजदूर

 

* मजदूरों को रोडवेज बासों से उनके गंतव्य तक भेजने को प्रशासन कर रहा है प्रबंध

 

* नारहट व्यापार मण्डल ने मजदूरों के लिये किया भोजन का प्रबंध

 

* उत्तर प्रदेश के विभिन्न गांवों को जाना है मजदूरों को

 

 

ललितपुर।

कोरोना वायरस से देश भर में प्रतिदिन बढ़ रही मरीजों की संख्या सबके लिये परेशान करने वाली है। लॉक डाउन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जहाँ लोगों से लगातार अपील कर रहें हैं वहीं जिला प्रशासन भी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार जागरूक कर रहा है। यही वजह है कि ललितपुर अभी तक पूर्ण रूप से सुरक्षित है। एक ओर जहाँ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या जहां देश में प्रतिदिन बढ़ रही वहीं दूसरी ओर इलाज से काफी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहें हैं जो कि यह अच्छे संकेत भी हैं। अन्य देशों की तुलना में अपने देश की बेहतर स्थिति है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं ललितपुर जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है। 

 

मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सागर-ललितपुर सीमा पर मजदूर मुंबई, महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना सहित देश के कई राज्यों/स्थानों से कोई पैदल तो कोई ट्रकों के सहारे प्रतिदिन आ रहे हैं। भूखे परेशान मजदूरों के लिये नारहत व्यापार मण्डल द्वारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है। ललितपुर जजिला प्रशासन एवं स्थानीय लोग मजदूरों की मदद कर रहें हैं।

उत्तर-प्रदेश सरकार की सराहनीय पहल से मजदूरों को उनके घर तक पहुंचने की राह आसान हुई है। सरकार की मंशानुरूप कार्य करते हुए जिला प्रशासन ललितपुर ने दरियादिली दिखाते हुए मजदूरों के दुःख दर्द को समझा और मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु वाहनों की व्यवस्था करने हेतु सक्रिय हुआ है। 

एमपी-यूपी बार्डर में आने वाले मजदूरों को बॉर्डर में तैनात पुलिस के अधिकारी/जवानों द्वारा उन्हें वहीं पर रोक लिया जाता है। बॉर्डर पर आने वाले मजदूरों के लिये व्यापार मण्डल नारहत द्वारा नास्ता एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही हैं।अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों की जानकारी व उन्हें कहाँ जाना कि जानकारी प्रशानिक अधिकारियों द्वारा लेकर रोडवेज बासों से उनके गंतव्य तक भेजने के लिये निरन्तर प्रयास जारी है। 

चूँकि बॉर्डर पर प्रतिदिन मजदूरों का आना हो रहा है ऐसे में मजदूरों के नाश्ते एवं भोजन के लिये व्यापार मण्डल द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। 

जिला प्रशासन  रोडवेज बसों का प्रबंध कर निरंतर मध्यप्रदेश सीमा पर रुके सभी मजदूरों को उनके गंतव्य के लिये प्रतिदिन रवाना कर रहा है। बसों में बैठने के बाद मजदूरों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिली। मजदूरों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन ललितपुर के प्रति धन्यवाद कहा। परेशानियों के बाद उन्हें घर पहुंचने की रहा आसान हुई जिससे मजदूरों ने राहत की सांस ली है।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?