ललितपुर में कोरोना की दुःखद दस्तक: जिला अस्पताल में तैनात काउंसलर की झाँसी में इलाज के दौरान मौत, कोरोना की हुई पुष्टि

 प्रशासन हुआ अलर्ट नदीपुरा मोहल्ला सील* प्रशासन ने बाजार कराया बंद

* अस्पताल में संपर्क में आए सभी कर्मियों को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन


ललितपुर।

ललितपुर जनपद ग्रीन जोन में था सब ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक दुःख भरी मिली खबर ने सबको हैरानी में डाल दिया। जनपद ललितपुर के कोतवाली अंतर्गत नदीपुरा मोहल्ला निवासी 36 वर्षीय युवक असलम पठान

की कल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। असलम पठान जिला अस्पताल में संविदा पर काउंसलर के पद पर कार्यरत था। वह दो तीन दिन से बीमार था उसे गंभीर हालत में ललितपुर जिला चिकित्सालय से कोरोना के लक्षण होने के संदेह में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, जहां बीती शाम युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का शव उसके परिजनों को नहीं दिया गया था,

तथा पुनः सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेजा गया। शनिवार सुबह युवक की कोरोना के पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने की ।

दुःखद बात यह है कि जनपद ललितपुर में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला था और उसमें भी युवक की दुःखद मौत हो गई।

युवक का मकान घनी बस्ती में है काफी बड़ा परिवार है और मृतक बेहद सोशल व्यक्ति था इसलिए प्रशासन को जांच का दायरा बढ़ाना होगा।

युवक की कोरोना से मौत से जनपद में हड़कंप मच गया है।

कल तक जो जिला ग्रीन जोन था और सभी लोग भगवान से यह प्रार्थना कर रहे थे कि जनपद में कोरोना का कोई मरीज न मिले तथा भगवान का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे अब कोरोना से जनपद में दुःखद मौत के बाद लोगों सहम से गये हैं। आज पूरा जनपद भगवान से इस कहर को यहीं रोक दो कि प्रार्थना की मुद्रा में आ गया है।

जनपद ग्रीन जोन में होने के कारण यहाँ का लॉक डॉउन खुलने के बाद शहर के बाजारों/स्थानीय कस्बों में जो भीड़ उमड़ कर आई थी उसको देख कर हालात कुछ नेक नहीं नजर आ रहे थे, जिसका डर लोगों को था वही हुआ। जनपद में कोरोना की दुःखद दस्तक ने सबको हैरानी में डाल दिया है। 

आप सभी से अपील है कि बिना जरूरत ना आप बाहर निकले ना अपने परिजनों को निकलने दें।

इस महामारी और गंभीर बीमारी का इलाज सिर्फ और सिर्फ बचाव ही है जो घर में रहकर ही संभव है। अब जिला प्रशासन भी सावधान हो गया है। प्रशासन ने नदी मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया है आवश्यक वस्तु को छोड़कर बाकी बाजार बन्द करा दिया गया है। जिला प्रशासन और सेक्टर मजिस्ट्रेट घूम-घूम कर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहें हैं। मृतक का मकान व उसके आसपास तथा पूरे मोहल्ले में नगर पालिका की टीम पहुंची और सैनिटाइज किया।

 

 

 

मृतक के सम्पर्क में आने वाले अधिक से अधिक लोगों की कराई जायेगी जाँच: जिलाधिकारी

 

ललितपुर।

जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि मृतक के पूरे परिवार व आसपास निवास करने वाले और मिलने जुलने वाले अधिक से अधिक लोगों का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृतक के संपर्क में आए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?