लोगों को लॉकडाउन के नियम का पालन करने तथा सोशल दूरी बना कर कार्य करने की प्रेरणा दे


बबराला,कोरोना महामारी को देखते हुए नगर पंचायत बबराला की ओर से बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज मैं लोकड़ाऊन का पालन करते हुए अधिशासी अधिकारी बबराला शिवलाल राम सीडीपीओ आशीष पटेल और सभी सभासद ओर सभी आंगनवाड़ी के साथ निगरानी समिति की बैठक की गई और सभी को निर्देशित किया गया कि वे देशभक्ति और इन्सानियत की मिसाल कर समाज के कल्याण केलिए इसी तरह कार्य करती रहे। जरूरतमंदों   की सेवा  कर अनके दुख दर्द बांटे। अपनी जान जोखिम में डालकर कर  गरीबों की मदद करे तथा लोगों को लॉकडाउन के नियम का पालन करने तथा सोशल दूरी बना कर कार्य करने की प्रेरणा दे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,