लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का करें पालन, जीवन अनमोल है: आशुतोष सिंह सेंगर

कोरोना वायरस स्वास्थ्य कर्मी की मौत चिंताजनक

* कोरोना वायरस को हराने के लिये सभी का सहयोग जरूरी


 

ललितपुर।

भारतीय जनता पार्टी महरौनी मण्डल अध्यक्ष आशुतोष सिंह सेंगर ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लॉक डाउन का पालन करना एवं सामाजिक दूरी  बनाये रखना बेहद जरूरी है, उन्होंने लॉक डाउन का पालन करने की अपील सभी से की।

 

भारतीय जनता पार्टी महरौनी मण्डल अध्यक्ष आशुतोष सिंह सेंगर ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस की दस्तक हो चुकी है ललितपुर जनपदों ग्रीन जोन में था जिससे यहाँ के लोग एवं जिला प्रशासन काफी राहत महसूस कर रहा था किन्तु अब हालात बदल रहें हैं। कोरोना वायरस से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी असलम खान की मृत्यु बहुत ही दुःखद एवं चिंताजनक है। कहा कि अब बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही जान के लिये खतरा बन सकती है।

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन सभी लोग करें तथा सुरक्षित घरों में रहें अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण जनपद के आस-पास के जिलों में तेजी से जो बढ़ता जा रहा है अब अपने जनपद में भी कोरोना वायरस की दस्तक हो चुकी है। सभी लोग साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें तथा सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहें। जब हम घरों में रहेंगे तब हारेगा कोरोना वायरस जीतेगा देश। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?