लॉक डाउन का पालन कड़ाई से कराएं-पुलिस अधीक्षक

हमीरपुर 27 मई 2020 मासिक क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारियों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिये 12 बिंदुओं में आदेश-निर्देश दिए।                लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने, प्रवासी श्रमिक जो बाहर से पैदल आ रहे हैं उनको रोककर प्रशासन की मदद से वाहन की व्यवस्था कर गंतत्व स्थान पर पहुँचाए जाने,
 मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक व्यक्ति व चार पहिया पर तीन सवारी ड्राइवर सहित सफर करने के नियम का पालन कराने यदि उनके साथ बच्चे व महिलाएं है तो उनके प्रति नरमी बरतने के निर्देश दिए।
 थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थान चिन्हित कर वाहन चेकिंग की जाए साथ ही बैंक / एटीएम आदि के आसपास चेकिंग 
करने, पैदल गस्त कर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाए जाने, साथ ही इसके प्रति जागरूक करने  के भी निर्देश दिए।
 महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण कार्रवाई करने, 
डियूटी के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु सभी पुलिस कर्मियों के मास्क धारण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, शांतिभंग की आशंका में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबंद करने, दोषसिद्ध अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने के साथ ही 10 -10 लोगों को बुलाकर पूछ-ताछ करने के निर्देश दिए।
एस पी ने कहा कि पूर्व से लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने व विवेचना निस्तारण में कोतवाली राठ व मौदहा का कार्य सरहानीय रहा है।
सभी थानों में निगरानी समिति बनाकर सक्रिय करने व यूपी 112 व नदी के किनारे के थाने चौकीदार के साथ नदी के किनारे पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए।
 एसपी श्लोक कुमार ने ईद के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?