लॉक डाउन में आगामी त्यौहार को लेकर सिद्धार्थनगर पुलिस हुई सतर्क


बांसी कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने नगर में लॉक डाउन की सफलता व आगामी त्यौहार को लेकर किया रिहर्सल।बांसी नगर में पुलिस ने किया लॉक डाउन सहित आगामी त्यौहार के मद्देनजर पुलिस बल के साथ सड़क फ्लैगमार्च।जनपद मे कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों के मिलने से लॉक डाउन को लेकर पुलिस हुई गंभीर व शख्त एस आई रविकांत मणि ने लोगों से घरो मे रहने की अपील करते हुए बिना जरूरत घूमने वालो पर कानूनी कार्यवाही करने की दी हिदायत इस दौरान फ्लैग मार्च में एस आई अजय सिंह,एस आई जीवन त्रिपाठी, एस आई शशांक सिंह, एस आई सुरेंद्र सिंह सहित थाने का मय स्टाफ मौजूद रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,