लोकतंत्र रक्षक सेनानी महासंघ ने कोरोना वायरस के समाधान हेतु पी0एम0 केयर्स फण्ड हेतु जिलाधिकारी को सौपा 52500 रु० का चेक

ललितपुर।
लोकतंत्र रक्षक सेनानी महासंघ, शाखा ललितपुर जिला ललितपुर उ0प्र0 की ओर से दिनांक- 29.05.2020 को ओमप्रकाश
श्रीवास्तव, आनन्द मालवीय, संतोष तिवारी, ओमशंकर श्रीवास्तव, जगदीश सिंह कुशवाहा द्वारा जिलाधिकारी ललितपुर को 52500/-रू0 के चैक कोरोना वायरस के समाधान हेतु पी0एम0 केयर्स फण्ड हेतु भेट किये। 21 लोकतंत्र सेनानियों ने प्रति व्यक्ति 2500/-रू0 दान किये है, उपरोक्त पांच व्यक्तियो के अतिरिक्त बासुदेव सिंधी, प्रेम नारायण राजपूत, केशवदास शर्मा, के एल0 मालवीय, देवीप्रसाद शर्मा, गिरीशचन्द्र जैन, उदयचन्द्र जैन, अशोक कुमार देवलिया, जगदीश दुबे, बालमुकुंद चौरसिया, शिखर चंद जैन, अशोक कुमार टडैया, प्रकाशचन्द्र श्रीमाली, आसाराम, हल्के राम विश्वकर्मा, बृजलाल विश्वकर्मा ने दान किये, तथा उपरोक्त चैक पी0एम0 केयर्स फण्ड में भिजवाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,