मारपीट कर हवाई फायरिंग करने का मामला दर्ज


मौदहा।हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा में बीती शाम गांव के ही कुछ लोगों द्वारा खेत मे जुताई कर रहे लोगों को गालीगलौज व मारपीट कर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ग्राम उर्दना निवासी अनिल कुमार यादव पुत्र लल्लू यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही नीलू पुत्र शिव स्वरूप, हरिहर, शिव स्वरूप व हरदेव पुत्र गण जगदेव, ने खेत मे जुताई करते समय आकर उसे और उसकी माता राजरानी पत्नी लल्लू यादव को गाली गलौज करने लगे जब उनका विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी और तमंचे से हवाई फायरिंग कर भाग गए।पुलिस ने उक्त तहरीर पर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवा कर आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर हवाई फायरिंग कर दशहत फैलाने पर धारा 323, 504, 427 सहित 286 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर कार्यवाही कर तलाश शुरू कर दी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?