मासूम बच्चे काहत्यारोपी गिरफ्तार


संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हल्लू सराय निवासी ग्राम विकास अधिकारी का बेटा 19 मार्च को अपने घर के बाहर गली में खेल रहा था। बच्चे का मुंह बोला मामा बच्चे को लेकर फरार हो गया था। मासूम बच्चा के मामा ने फोन से बच्चे की मां से आठ लाख रूपएं की फिरौती मांगी। लेकिन फिरौती पहंचने से ही पहले ही मामा ने मासूम बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के तीन अपराधी पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे। एक अपराधी फरार चल रहा था। गुरुवार को पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान फरार 25 हजार का इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला हल्लू सराय निवासी सुरजीत सिंह का 10 वर्षीय बेटा युवराज सिंह 19 मार्च को अपने घर के बाहर गली में खेल रहा था। बच्चा गली से गायब गया। बच्चे के परिजनों ने पड़ोसियों के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो मोहल्ले का पड़ोसी बच्चे को ले जाता हुआ दिखाई दिया। बच्चा गायब होने के दूसरे दिन बच्चे की मां पर फोन आया और हत्यारोपी ने 8 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती पहुंचने से ही पहले ही हत्यारे मासूम बच्चे को रामपुर जिला थाना मिलकखान क्षेत्र के जंगल में अगौंछा से फंदा लगाकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस हल्लू सराय निवासी राजीव और उसकी बहन डॉली, राजीव का दोस्त बिलासपुर निवासी नीरज को पहले ही गिरफ्तार कर लिए थेवहीं रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र स्थित हरसुआनगला गैंधया निवासी बनवारी फरार चल रहा था। वहीं गुरुवार को संभल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पुलिस टीम के साथ चंदौसी रोड छछेरा तिराहा पर चैंकिग अभियान चला रहे थे। तभी मासूम बच्चे का , 25 हजार का इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार कि लिया। पुलिस ने युवक से पूछताछ की। हत्यारे ने अपना नाम बनवारी और गांव हरसुआनगला बताया है । युवक के पास से 12 बोर का एक देशी तमंचा, एक खोख और तीन जिंदा कारतस बारमद किए। पुलिस हत्यारे का मेडिकल कराके कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?