मड़ावरा में दलहन का सरकारी खरीद केंद्र न खुलने से किसानों को नही मिल रहा सही दाम

ललितपुर।
मड़ावरा मंडी में गत बर्ष की भांति इस बर्ष नही खुला दलहन फसल खरीद करने सरकारी खरीद केंद जिसके चलते किसानों को नही मिल रहा अपनी दलहन फसल का वाजिब दाम। जबकि उत्तर प्रदेश में दलहन पैदा करने में ललितपुर एक नम्बर पर है और ललितपुर में मड़ावरा क्षेत्र में सबसे अधिक क्षेत्रफल में दलहन की ही खेती की जाती है। जबकि गतबर्ष में 2018,19 में नेफेड ने पी सी एफ के माध्यम से सहकारी समितियों के द्वारा दलहन के खरीद केंद्र खोलकर खरीद की थी।लेकिन इस बर्ष में सरकार द्वारा दलहन का समर्थन मूल्य चना का 4875 रखा है ताकि किसान की हालत सुधारि जा सके लेकिन बाजार में मटर,4200 से4300 ,चना 3800से3900, मसूर 4800से 4900,5000 तक व्यपारियो द्वारा खरीदी जा रही है। जिसके चलते किसानों को लागत के अनुरूप नही मिल रही सही कीमत।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?