मड़ावरा में खराब हो रही बंच केबिल से परेशान हैं उपभोक्ता

ललितपुर।

जनपद ललितपुर के मड़ावरा कस्बे में ध्वस्त विद्युत व्यवस्था एवं ठेकेदार द्वारा बिछाई गई घटिया बंच केबिल के खिलाफ ग्रामीणों में बढ़ते रोष को देखते हुये शुक्रवार को सौभाग्य योजना के जेई द्वारा ठेकेदार द्वारा कराये गये कार्य का मुआयना किया गया। गौरतलब है कि मडावरा में सौभाग्य योजना की कन्वर्जन योजना के तहत ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड द्वारा बंच केबिल बिछाने का कार्य किया जाना था। कार्यदायी संस्था द्वारा दिये गये इस कार्य को हुड्डा कंपनी ने स्थानीय स्तर पर एक पेटी-कॉन्ट्रक्टर को सौंप दिया गया। आरोप है कि पेटी कॉन्ट्रेक्टर द्वारा अकुशल श्रमिकों द्वारा केबिल बिछाने एवं कनेक्शन दिए जाने का कार्य करवाया गया जिसमें मानकों का कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके साथ ही काफी कमजोर एवं गुणवत्ताविहीन बंच-केबिल डाली गई जिसके चलते केबिल डाले जाने के बाद से ही मड़ावरा में जगह-जगह बंच-केबिल जलकर गिर रही हैं जिसके चलते कस्बे की विद्युत व्यवस्था बद-बदतर हो गयी है। ग्रामीणों द्वारा बदहाल विद्युत व्यवस्था के चलते से निजात दिलाने के लिये जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों से पत्राचार किया गया था।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?