मड़ावरा में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगीं दुकानें

एसडीएम ने व्यापारियों से वार्तालाप कर दुकानें खुलने का तैयार किया नया मैप 


 

ललितपुर।

उपजिलाधिकारी मड़ावरा केके सिंह ने मड़ावरा में लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु दुकानों के खोलने का नया मैप व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर तैयार किया है। मैप के अनुसार सोमवार से अब दुकानें प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगीं। 

सोमवार को दुकानें बाएं हाँथ की ओर की ब्लॉक मड़ावरा से गल्ला मंडी तक थाने तरफ की खुलेंगीं। मैप के अनुसार स्टेट बैंक से शिशु मन्दिर तक, श्रवण जैन कि दुकान से नेमिनाथ जैन मंदिर पुराना बाजार, चुन्नू सेठ गिरार तिराहे से नहर की पुलिया रनगांव तक की दुकानें खुलेंगीं। 

मंगलवार को दुकानें दाहिने हाँथ की ओर की खुलेंगीं। ये दुकानें ब्लॉक से गल्ला मंडी तक पीएनबी बैंक की ओर साइड की खुलेंगीं। दुकानें गुड्डू तिवारी के मकान से अप्सरा जनरल स्टोर तक, जिला पंचायत मार्केट से हेमन्त सिलोनियाँ के मकान तक, पीडब्लूडी गोदाम गिरार तिराहे से नहर की पुलिया  रनगांव तिराहे तक की खुलेंगीं। इस प्रकार से तैयार की नई रणनीति से अब देखना होगा कि किस प्रकार से नया बदलाव देखने को मिलेगा तथा लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं या नहीं। वर्तमान की परिस्थितियों के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करना सभी के लिये बहुत जरूरी है। ऐसे में जहां सभी लोगों के द्वारा सहयोग करना जरूरी है वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु सख्त कदम उठाया जाना जरूरी है। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?