मगहर हॉटस्पॉट मुक्त, नगरवासियों ने ली राहत की सांस

संत कबीरनगर।


 जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत मगहर की सीलिंग को समाप्त करते हुए जिलाधिकरी श्री रवीश कुमार गुप्त ने कोरोना हॉटस्पॉट को ग्रीन जोन में परिवर्तित कर दिया है। यहां 23 अप्रैल को मगहर का पहला कोरोना संक्रमित मिला था। देवबंद से वापस आए युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर चारो तरफ से सील कर दिया गया था। बस्ती जिले के मुंडेरवा सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती युवक व उसके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया था।

        नगर में विगत 21 दिनो में कोई और कोरोना संक्रमित नहीं मिला। इसे लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्त ने नगर पंचायत मगहर को कोरोना को लेकर सामान्य (ग्रीन जोन) घोषित करते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को वापस बुलाने का आदेश दिया है।

सीलिंग हटने से नगर वासियों ने राहत की सांस ली है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,