मजदूरों के प्रवेश पर परीक्षण और कालाबाजारियों के पलायन के लिए सुगम रास्ता-डा. सुनील तिवारी

ललितपुर।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पंचायत चुनाव समिति के केन्द्रीय सदस्य डॉ सुनील तिवारी ने कहा कि कोरोना 19 मे गरीब और असहाय लोगों की मदद हेतु जो गेंहू की 959 बोरियां ललितपुर जिले के लिए आयीं थी, वह सागर जिले के सिहोरा की मंडी में बिकने के लिए पहुंच गयी। डॉ सुनील तिवारी ने प्रदेश की योगी सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के निवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश में अन्य प्रदेशों की सीमा से उत्तर प्रदेश आने नहीं दे रहे, और उनके हक का अनाज बड़ी आसानी से दूसरे राज्यों में प्रवेश कर रहा है। नगर अध्यक्ष हरीबाबू शर्मानें कहा कि गरीबो के लिए आये अनाज चावल को गरीबो के लिये नही दिया गया यह कैसा शासन है गरीबो के हक डाका डालने बाले जोव्यापरी अधिकारिकयो की मिली भगत की जांच हो दोषियों पर राषटीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही हो। अपने प्रेसीय उद्बोधन में डॉ सुनील तिवारी ने कहा कि ये कैसा शासन है, यूपी के मूलगरीबो निवासी मजदूरों को प्रदेश के बॉर्डर पर रोक लिया जाता है, और गरीबों के हक छीनने वालों के लिए बोर्डर पर पलायन पूरा मौका दिया जाता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?