मनरेगा के कार्यों में की जा रही है लापरवाही

रायबरेली मनरेगा में चल रहे कार्यों में लापरवाही को लेकर जनपद भर से आ रही खबरों के बाद विकास खंड खीरों भी अब सवालों के घेरे में नजर आ रहा है। इसे खण्ड विकास अधिकारी की लापरवाही ही कहा जाएगा जो सब कुछ जानते हुए चुप्पी साधे दिखाई देते है। _ ग्राम सभा खजुहा में मनरेगा में मारपीट व नाबालिकों से कराए जा रहे कार्यों के बाद अब ग्राम सभा कुसंडी पर एक वायरल वीडियो ने सवाल खड़े दिए हैइसे खीरों खण्ड विकास अधिकारी या प्रधानों की मनमानी कहा जाए जो ग्राम सभाओं में बाल श्रम की खुलेआम उड़ाई जा धज्जियां है और अधिकारी मौन बने हैज्ञात हो कि ऐसा ही एक मामला विकास खण्ड खीरों के ग्राम सभा कुसंडी में प्रकाश में आया जहां बाल श्रम की उड़ रही धज्जियों की वीडियो बनाना महंगा पड़ गया और एक फोन पर ही पंचायत मित्र की तहरीर की हनक पर लल्लाखेड़ा पुलिस दोनों युवकों पर फर्जी मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस चौकी ले गयीलेकिन इस वायरल की सच्चाई जब कुछ घण्टे में हर मोबाइल दिखाई देने लगी तो पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। तो हो जाओ सावधान। अगर ग्राम सभा मे कोई गलत कार्य हो रहा है और आप उसका वीडियो बनाया तो आपको दबाने के लिए कोई भी आरोप लगाकर आप को पुलिस से पकड़वाया जा सकता है। देखे वायरल वीडियो जिसमें बच्चो किस तरह से मनरेगा में कार्य कराया जा रहा है।


गांवो में श्रमिकों की संख्या में भी बढ़ोतरी जारी


जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इस समय तेजी से चलाया जा रहा है जो बाहर से आये श्रमिकों सहित विकलांग, विधवा परिवारों को प्रथम वरीयता का भी आधार है। जब कि इस समय गांवो में श्रमिकों की संख्या में भी बढ़ोतरी के बाद अब पुरानी रंजिशन, चुनावी व जमीनी रंजिश के चलते मारपीट की घटनाओं में इजाफा हुआ हैजिसको लेकर डीएम ने भी गांवों में श्रमिकों पर निगरानी रखने सहित उनके आपसी मामलों पर निगरानी तेज करवा दी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?