मंडी शुल्क की चोरी करके दूसरे राज्य में अवैध रूप से गेहूं ले जाने वाले मामले की गहन जाँच जारी * जांच के बाद होगी सख्त कार्यवाही

ललितपुर।
जिलाधिकारी ललितपुर योगेश  कुमार शुक्ल ने अवगत कराया है कि जिला सागर मध्य प्रदेश में स्थित थाना राहतगढ़ में जो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उसका भली-भांति अध्ययन किया गया एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से जांच कराई गई । क्योंकि संपूर्ण जांच पूर्ण होने में अभी समय लगेगा, लेकिन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया जो स्थिति सामने आई है उसके तहत  विनोद कुमार जैन तहसील मडावरा द्वारा प्रथम दृष्टया मंडी शुल्क की चोरी करके दूसरे राज्य में अवैध रूप से गेहूं ऐसे वाहनों से ले जाया गया है जिनके पास ललितपुर जनपद के लिए मान्य थे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिलाधिकारी मडावरा द्वारा मामले की सघन छानबीन की जा रही है। प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी मड़ावरा को निर्देश दिए गए है।दोषी व्यक्ति के विरुद्ध नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,