माउन्टेड स्प्रेयरर्स, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों सहित अन्य छिड़काव के साधनों द्वारा टिड्डी दल को समाप्त करने हेतु अभियान

लखनऊ,राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं पंजाब/हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी (Locust) दल के . प्रकोप एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में आक्रमण की सम्भावना के दृष्टिगत टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के माध्यम से कृषकों तक पहुंचाने हेतु सम्बन्धित जनपदों को निर्देश दिये गये हैसाथ ही आकमण की दशा में एक साथ इकट्ठा होकर ढोल, नगाडों, टीन के डिब्बों, थालियों आदि को बजाते हुए शोर मचाने के साथ-साथ ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर्स, पावर स्प्रेयर्स, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों मैलाथियान 96 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0, लैम्बडासाईहैलोथ्रिन 5 प्रतिशत ई0सी0 तथा फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एस0सी0 की रात्रि 11.00 बजे से सुबह सूर्योदय तक गहन छिड़काव की संस्तुति की गयी है ताकि टिड्डी दल को उनके प्रवास के ठिकानों पर ही नियन्त्रित/समाप्त किया जा सके। साथ ही लोकस्ट वार्निंग आर्गनाइजेसन की तकनीकी टीम व क्षेत्रीय निवासियों/ कृषकों के माध्यम से निरन्तर समन्वय बनाये रखा जाय


कल दिनांक 24.05.2020 की सायं एक टिड्डी दल झांसी जनपद के सुखवा डैम के आस-पास स्थित जंगलों में प्रवास किया था, जिसे प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की टीम द्वारा वाहन माउन्टेड स्प्रेयरर्स, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों सहित अन्य छिड़काव के साधनों द्वारा टिड्डी दल को समाप्त करने हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 40 प्रतिशत टिड्डियों को समाप्त किया गया तथा शेष टिड्डियाँ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद के पलेरा से होते हुए नवगॉव जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ी हैहवा की दिशा को देखते हुए इस टिड्डी दल के आज दिनांक 25.05.2020 की रात्रि मध्य प्रदेश में प्रवास की सम्भावना है। इस टिड्डी दल से जनपद महोबा को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैइस टिड्डी दल से लगभग 25 हेक्टेअर क्षेत्रफल में मुख्यतः कद्दूवर्गीय सब्जी फसलों में आंशिक क्षति की सूचना है। जिला प्रशासन द्वारा इसका विस्तृत सर्वेक्षण कराकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,