मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अरोपी को लखनऊ ट्रांजिट रिमांड पर लाने की संभावना


मुंबई; महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने ( उत्तरप्रदेश एटीएस)  की सूचना पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की कथित तौर पर धमकी देने वाले 25 वर्षीय चूनाभट्टी इलाके के निवासी कामरान खान को एटीएस की कालाचैकी इकाई ने गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि कालाचैकी पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश एटीएफ के सुपुर्द कर दिया है। यूपी एसटीएफ आज ( रविवार )  को उसे स्थानीय कोर्ट में हाजिर करेगी और ट्रांजिट रिमांड  लेने का प्रयास करेगी। ट्रांजिट रिमांड मिलने पर लखनऊ के लिए रवाना होगी। गौर तलब है कि बीते बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिस नंबर से धमकी दी गई थी उस नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 (2), और 507 के तहत मामला दर्ज किया था।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,