नग़ला तेजा प्रकरण में पुलिस के ख़ुलासेसे संतुष्ट नही लोधी समाज

अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा है कि खैरागढ़ विधान सभा के थाना सैंया के अंतर्गत नगला तेजा ग्राम में एक नाबालिग बेटी,जिसकी उम्र  लगभग 12 वर्ष थी,उसकी 11 मई 2020 को सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी गई और जिसका शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला।


इस जघन्य हत्या की घटना में थाना सैया पुलिस ने एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।पुलिस की ढुल मुल कार्यवाही से लोधी समाज सन्तुष्ट नहीं हैं।अनाथ नाबालिग बेटी की जघन्य हत्या और बलात्कार की दर्दनाक घटना से लोधी समाज के साथ आम जनमानस में भारी रोष ब्याप्त है।आगरा में लॉक डाउन के चलते लोग घरों में बैठे पुलिस कार्यवाही से हताश और निराश होकर योगी सरकार को कोस रहे है।उन्होंने सैया पुलिस कार्यवाही से असन्तोष जताते हुए उन्होंने इस जघन्य हत्या की उच्च स्तरीय जाँच जांच कराने व पीड़ित परिवार को मुहाबज़ा दिलाने की माँग योगी सरकार से की है।जिसके लिए अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ने मा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल व सांसद फ़तेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर के माध्यम से प्रेषित किया है।


प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा कि अनाथ मृतक बेटी की दो बड़ी बहनें भी हैं।जो अपने ताऊ के परिवार के साथ रह कर पढ़ाई कर रहीं हैं।इनकी शिक्षा दीक्षा और भरण पोषण के लिए उ.प्र.की बीजेपी सरकार को तत्काल कम से कम 30 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा करनी चाहिए।


ज़िलाअध्यक्ष अभिषेक लोधी ने कहा कि नाबालिग बिन माँ बाप की बेटी की दर्दनाक निर्मम हत्या में शामिल सभी कातिलों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्ट्रेक कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए और हत्यारों को शीघ्र अति शीघ्र फांसी की सजा मिलनी चाहिए।


मांग करने वालों में राकेश लोधी, राहुल राजपूत, विनोद लोधी, दिनेश राजपूत, गजेंद्र राजपूत, टिकु राम, प्रदीप लोधी, नरेश राजपूत आदि रहे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?