नगर निकायों में कोविड-19 के अंतर्गत 8,11,417 पात्रों के खातों में भेजे गए एक हजार रुपए - आशुतोष टण्डन


लखनऊ: 08 मई, 2020

देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश भी कोविड-19 महामारी से अछूता नहीं रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री जी अपने मंत्रिगणों के साथ निरंतर विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण नीतियों का निर्धारण रहे हैं। इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर विकास मंत्री  आशुतोष टंडन “गोपाल जी द्वारा भी नगर विकास विभाग की लगातार विस्तृत समीक्षा की जा रही है।

नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग पूरी संवेदनशीलता के साथ कोरोना से जंग के मोर्चे पर डटा हुआ है। प्रदेश में 24 मार्च, 2020 को जारी शासनादेश संख्या 198/एक-11-2020-रा-11 के तहत पटरी दुकानदार, रिक्शा चालक, दैनिक पल्लेदार व अन्य श्रमिकों के खाते में कोविड-19 महामारी के संकट ने निपटने के लिए एक हजार रुपये भेजे जाने का निर्देश दिये गये थे।

जिसके तहत प्रदेश की 652 नागर निकायों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सत्यापित सूची के आधार पर संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से 811417 लाभार्थियों के बैंक खातों में सहायता राशि भेजी जा चुकी है।

नगर विकास मंत्री जी द्वारा सख्त निर्देश दिये गये है कि प्रदेश की समस्त निकायों में जो भी पात्र छूट गये हैं, उनको भी चिन्हित कर शीघ्र लाभान्वित किया जाये। इस योजना के तहत मजदूरों के बैंक खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर (आरटीजीएस) किया गया। सरकार की इस पहल से श्रमिकों को लॉकडाउन में जीवनयापन करने में बड़ी सहूलियत मिली है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?