नगर पालिका द्वारा की जा रही सफाई अभियान से मोहल्ला वासियों ने ली राहत की सांस

मौदहा। हमीरपुर।

बरसात के आगाज से पहले ही नगर पालिका परिषद ने नाली नालों की सफाई का अभियान तेज कर दिया है ताकि कोविड 19 के प्रकोप व होने वाली बरसात से लोगों को राहत मिल सके। नगर के बड़े नालों व मोहल्ले की बजबजा रहीं नालियों को नगर पालिका अध्यक्ष खुद ही अपनी देख रेख में सफाई करवा रहे हैं ताकि होने वाली बरसात में कीचड़ व गंदगी से बचा जा सके।

कस्बे में मानसून के आने से पूर्व ही नालों में जमा गंदगी की सफाई  अभियान में देवी चौराहा से रहमानिया कालेज तक जेसीबी व सफाई गैंग द्वारा कराया जा रहा है तो वहीं चर्च कम्पाउन्ड के पीछे बनी नई बस्ती में जल भराव कि गंभीर समस्या बनी हुई है जिसमें पानी न निकल पाने से रास्ते में पानी भरना शुरू हो गया है, जिससे मोहल्ला वासीयों का निकलना चलना दूभर हो गया है। जिसकी शिकायत पहले भी पालिका में कई बार की जा चुकी है, मगर लोगों द्वारा अपने प्लाटों में मिट्टी भरने से नालियों का नामों निसान मिट गया है और जलभराव शुरू हो गया है।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पालिका अध्यक्ष ने मौका मुआयना कर मोहल्ला वासीयों से नाली बना जल भराव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया, और सफाई गैंग को लगाकर बजबजा रही नालियों की सफाई करवाई।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?