नगर पालिका परिषद मल्लावां की सामुदायिक रसोई में 202 गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों को भोजन कराया


नगर पालिका परिषद मल्लावां हरदोई मे  दिनांक 6मई 2020 को सामुदायिक रसोई में 202 गरीब, असहाय, बेसहारा  लोगों को भोजन कराया गया जिसका निरीक्षण श्री कपिल देव उपजिलाधिकारी, बिलग्राम द्वारा किया गया,नगर सीमा मे निर्धारित अवधि को छोड़कर शेष समय मे लॉक डाउन का पालन कराने का भरसक प्रयास किया जा रहा है,नगर के समस्त सदस्यों/ स्वच्छता ग्रही को लॉक डाउन को सफल बनाने ,आरोग्य सेतु  ऐप प्रत्येक स्मार्टफोन पर लोड कराने जिसमें सभी से सहयोग करने की अपील की गयी, 3592आरोग्य सेतु अपलोड कराए गए कार्मिको एवं स्वयं घर घर जाकर अपलोड कराने का कार्य किया जा रहा है इसके अतिरिक्त लॉक डाउन का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें मास्क एवं सोशल डिस्टनसिंग का पालन न  करने पर  कुल रु 5500/- का अर्थदण्ड वसूला गया निराश्रित गौवंशीय पकड़ने का अभियान चलाया गया कुल लाग् डाउन मे 24अस्थायी गौशाला मल्लावां में निरुद्ध करते हुए टैग आदि कार्यवाही की गई, जिसमें से 20 को अस्थायी गौशाला शाह पुर गंगा  भेजा गया नगर 25 वार्डो में से लाग डाउन से 24 वार्डो की नालियों की सफाई करायी गयी साथ ही सेनीटाईजिंग का कार्य कराया जा रहा है साथ ही राशन कार्ड,दिहाड़ी मजदूर,qwarintine सेंटर मे प्रवासी के श्रम विभाग के फॉर्म भरवाए जा रहे है,निगरानी समिति का गठन किया जा चुका है, इस अवसर पर राजेश सिंह लिपिक , आदि उपस्थित रहे ,मुकेश कुमार निगम,अधिशाषी अधिकारी


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?