नहरों की शिल्ट सफाई, बैराजों के गेटों व नहरों तथा नलकूपों की मरम्मत हेतु धनराशि जारी
लखनऊ: 26 मई 2020
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में नहरों की शिल्ट सफाई, बैराजों के गेटों की मरम्मत व नहरों तथा नलकूपों के अनुरक्षण के लिए बजट में प्रविधानित धनराशि के सापेक्ष पहली तिमाही में वित्तीय स्वीकृति जारी किये जाने तथा साख-सीमा निर्गत कराये जाने के क्रम में चालू माह के लिए
50 करोड़ रुपये तथा मई, जून 2020 के लिए भी 100 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा 15 मई 2020 को जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के लिए कहा गया है।