नवतपा 25 मई से दो जून तक रहेगा -हरस्वरूप व्यास

हमीरपुर 25 मई 2020 ज्योतिष विचार मंच हमीरपुर के संस्थापक ने बताया कि नवतपा का प्रभाव कल 25 मई से दो जून तक रहेगा। संस्था के संस्थापक हरस्वरूप व्यास ने पंचांग के अनुसार जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई 2020 सोमवार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष तृतीया को प्रातः पांच बजकर 33 मिनट पर आद्रा नक्षत्र लगेगा। इसी आद्रा नक्षत्र से आगे के नौ नक्षत्र अर्थात नौ दिन चित्रा नक्षत्र तक नवतपा कहलाते हैं। चित्रा नक्षत्र दो जून को रात्रि नौ बजकर 38 मिनट तक है। इन नक्षत्रों में जिस नक्षत्र के दिन पानी बरस जाएगा तो आगे उस नक्षत्र के सूर्य में सूखा पड़ेगा। सूर्य एक नक्षत्र में 13 अंश 20 कला अर्थात 13 दिन 8 घण्टे रहता है। दैनिक नक्षत्र प्रतिदिन बदलते रहते हैं जो क़रीब 60 घटी अर्थात 24 घण्टे रहते हैं। नवतपा के जिस नक्षत्र में जितना नक्षत्र बीत जाने पर वर्षा हो उसी अनुपात से सूर्य नक्षत्र के 13 दिन 8 घण्टे में आकलन कर निर्णय लेना चाहिए कि उसी अनुपात के दिनों में वर्षा नहीं होगी यह अनुभूति है विद्वान जन चाहे तो आकलन करें। नवतपा का जो नक्षत्र दिन खूब तपेगा। गर्मी होगी तो उसके सूर्य नक्षत्र में अच्छी वर्षा होगी। इस वर्ष वर्षा ऋतु का प्रथम नक्षत्र आद्रा के सूर्य 22 जून को लग रहे हैं। "ज्येष्ठ मास सित पक्ष में आद्रा ते नव तार। एत वरसे उत सुखहि सुखहि मूसल धार।।"


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?