निधँन वगंँ के लोगों की लगातार मदद

"करके देखो-अच्छा लगेगा" ये कहना नितिश कुमार का है। ये कोरोना बीमारी के चलते स्लम ऐरिये के निधँन लोगों के मददगार बने नितिश कुमार और उनके मित्र विशाल एवं शिवेंद्रा के सहयोग से गोमती नगर के वास्तु खंड, त्रिवेणी नगर, शक्तिनगर एवं कल्याणपुर के आस-पास स्थिति झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 60 से अधिक  निर्धन वर्ग के जरूरतमंद लोगों लिए 300 किलो आटा,120 किलों चावल और 65 किलों चने की दाल राशन के रूप में बाँटा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?