नोडल अधिकारी ने आश्रय गृहों का किया निरीक्षण

बीसलपुर। कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक जनपद व उसकी तहसीलों में अन्य प्रदेशों व जनपदों से आने वाले लोगों को आश्रय गृह बनाकर उन्हें क्वारंटाइन करने के निर्देश प्रदेश शासन ने जिला प्रशासन को दिए थे। जिनके अनुपालन में तहसीलों पर आश्रय गृह बनाए गये। आश्रय गृहों में रहने वाले लोगों को खानानाश्ता व चाय उपलब्ध कराने लिए रसोई की भी व्यवस्था की गईकोविड-19 मंडल के नोडल अधिकारी पीपी सिंह ने सोमवार को बीसलपुर आकर नगर में बनाए गए आश्रय गृह जिनमें बाला देवी रोशन लाल कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन, बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज, मदर्स पब्लिक स्कूलसरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज एसआर एम इंटर कॉलेज में बारीबारी से पहुंचकर वहां क्वारंटाइन किए गए लोगों से मिलकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस क्रम में आश्रय गृहों में चल रही रसोइयों में पहुंचकर खाने की गुणवत्ता की भी परख की। उन्होंने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि दूरस्थ प्रदेशों व जनपदों से आने वाले श्रमिकों का प्रत्येक दशा में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।



                     कोविड-19


•आश्रय गृहों में चल रही रसोइयों में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता को परखा


•क्वारंटाइन किए गए लोगों से मिलकर व्यवस्थाओं की


यदि बाहर से आने वाला व्यक्ति अस्वस्थ लगता है तो उसका ब्लड सैंपल जिला चिकित्सालय भेजकर रिपोर्ट आने तक उसे आश्रय गृह में क्वारंटाइन कराया जाए। यदि उसके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट सही आती है तो उसको देखने के बाद उसे इस चेतावनी के साथ घर भेज दिया जाए कि वह अपने घर पहुंचकर 14 दिन तक अपने घर में क्वारंटाइन रहेगा। उन्होंने सभी आश्रय गृहों में रहने वाले लोगों को साबुन, सैनेटाइजर, डिटॉल आदि उपलब्ध कराने को कहा। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह, तहसीलदार आशुतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?