नोडल अधिकारी ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण

 


 चन्दौसी जनपद संभल की तहसील चन्दौसी में बुधवार को नोडल अधिकारी ने तहसील क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया और वहां पर ठहरे प्रवासी मजदूरों के बारे मौजूद अधिकारियों से जानकारी निर्देश किया कि क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया और वहां सेंटरो में पहुंचने वाले प्रवासी श्रमिकों सूची बनाकर उनका शीघ्रता से श्रम विभाग को उपलब्ध कराए। बुधवार को नोडल अधिकारी सूर्यमणि चन्द्रलाल ने चन्दौसी के बहजोई रोड स्थित ए0एम0 वर्ल्ड स्कूल बने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचे ee वहां पर क्वारंटाइन किए गये लोगों से हालचाल पूछा और वहां व्यस्थाओं के बारे में जानकारी वहीं क्वारंटाइन सेंटर से 18 लोगों को घर भेज दिया गया। इस समय इस सेंटर में 16 लोग क्वारंटाइन है। यहीं नहीं दोनों सेंटर का निरीक्षण करने के बाद नोडल अधिकारी तहसील पहंचे जहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से जानकारी की कि यहां पहुंच रहे प्रवासी मजूदरों की सूचीबद्ध करने और उनकी समस्त जानकारी श्रम विभाग को उपलब्ध कराने निर्देश दिए। इस दौरान यहां उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित तहसीलदार मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?