नोडल अधिकारी व सीएमओ ने हॉट स्पॉट का लिया जायजा


 संभल कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। संभल के गुन्नौर तहसील इलाके के दो गांवों में शुक्रवार को पांच कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। शनिवार को गुन्नौर के हॉटस्पॉट इलाकों में नोडल अधिकारी व सीएमओ ने दौरा करकेस्थिति का जायजा लिया। जनपद में कोरोना संक्रमितों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिले में पांच कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। गुन्नौर के गांव तरफरी और मेहुआ हसनगंज में शुक्रवार को पांच कोरोना के मामले आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने दोनों गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद सील कर दिया है। शनिवार को नोडल अधिकारी आरके गुप्ता सीएमओ अमिता सिंह ने दोनों हॉटस्पॉट गांवों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ गुन्नौर चिकित्सा अधीक्षक डा.शिशुपाल सिंह, डादीपक यादव, अमित यादव, कृष्ण वीर व बब्लू यादव आदि रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?