नोडल अधिकारीने हॉट स्पॉट इलाकों का लिया जायजा

 चन्दौसी लाकडाउन-4 शुरू होते ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने भी अपनी सख्ती बढ़ा दी है। जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, प्रशासन ने उन इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर सीमाएं सील कर दी हैं। जिनमें नगर के सुभाष रोड तथा आवास विकास शामिल है। सोमवार को नोडल अधिकारी ने हॉटस्पॉट इलाकों का जायजा लिया। सोमवार को नोडल अधिकारी सूर्यमणि लालचंद्रा ने चन्दौसी नगर के एम वर्ल्ड स्कूल में बने शेल्टर होम का निरीक्षण के बाद सुभाष रोड स्थित हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉटस्पॉट एरिया तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि लापरवाही बदार्शत नहीं की जाएगी। अपना कार्य कर्तव्य निष्ठा से करें। स्वयं की सुरक्षा के लिए मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे। इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध रखे। इस दौरान उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाल धर्मपाल सिंह के साथ अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रहा। निरीक्षण बाद थाना बनियाठेर क्षेत्र के रहौली गांव में बने हॉटस्पॉट क्षेत्र भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और घरों सुरक्षित रहें


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,