पाल समाज ने सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ घर-घर मनायी महारानी अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती


ललितपुर।
पाल समाज द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 295 वीं जयन्ती सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ मनायी गयी। मोहल्ला नई बस्ती में प्रकाश पाल के आवास पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने की शपथ ली। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रकाश पाल ने कहा कि मालवा रियासत की महाराानी अहिल्याबाई होल्कर ने 28 वर्ष तक मालवा रियासत पर भगवान शिव के चरणों की सेवा करते हुए शासन किया। उनकी न्याय प्रियता और राजधर्म की चर्चा आज भी प्रासांगिक है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काशी, सोमनाथ, हरिद्वार सहित, विभिन्न धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया एवं जनता की सुविधा के लिए धर्मशालाओं का निर्माण कराया। उन्Óहोंने आजादी के समय जितनी भी रियासतों का विलय हुआ, सभी राजाओं ने किसी न किसी शर्त के तहत अपनी रियासत का विलय किया। जबकि इन्दौर रियासत ऐसी रियासत थी जिसकी कोई शर्त नहीं थी। जिला महामंत्री कुन्दन पाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वह महारानी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर समाजसेवा हेतु आगे आयें। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षा के महत्व को समझें और अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि शहर के किसी चौराहे का नामकरण महारानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में इसके प्रस्ताव नगर पालिका परिषद को सौंपा जायेगा। इस मौके पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप में महारानी लक्ष्मीबाई होल्कर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर राजेन्द्र पाल, सुरेन्द्र पाल रिंकू, अमित पाल मोनू, अंकुर पाल, केीरत पाल, बाबूलाल पाल, आकाश पाल मौजूद रहे। इसके बाद रात में पाल समाज द्वारा अपने-अपने घरों पर दीपक व मोमबत्ती जलाकर वातावरण को अंधकारमुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार कुन्दन पाल ने किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,