पत्रकारों की लोक डाउन में अहम भूमिका के बावजूद भी दबंगों द्वारा पत्रकार पर जानलेवा हमला
गरौठा झांसी गरौठा कोतवाली मैं लिखित प्रार्थना पत्र हरिश्चंद्र मिश्रा पुत्र श्याम बिहारी मिश्रा निवासी खडौरा जो दैनिक जागरण समाचार के ग्रामीण पत्रकार हैं इन्होंने बताया कीआज हम लगभग 11:00 बजे के आसपास ग्राम खरोरा से जलालपुरा किसी आवश्यक कार्य के लिए जा रहे थे की जलालपुरा पहुंचने पर हम जब कमोदसिंह के दरवाजे से निकले तभी कमोद सिंह पुत्र धन सिंह बा दो अन्य साथियों ने मिलकर हमारे साथ गाली गलौज की एवं मुझे मारा जिससे मेरे सिर में काफी चोट आई और उन्होंने कहा कि यदि अब हमारे खिलाफ बालू से संबंधित यदि कोई खबर लगाई तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा इसी तरह पत्रकारों के साथ कई वारदातें हो चुकी हैं शासन प्रशासन का ध्यान ऐसे दबंग एवं बालू माफियाओं के ऊपर आकर्षित हो जिससे किसी भी पत्रकार के साथ अभद्रता का व्यवहार ना हो सके गरौठा कोतवाली निरीक्षक अजय पाल सिंह ने प्रार्थना पत्र को लेकर आश्वासन दिया है कि हम निष्पक्ष व सही जांच करके इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी