पीसीएफ द्वारा लक्ष्य सापेक्ष मात्र 27.58% ही खरीद की गई, जो बेहद कम-जिलाधिकारी

झाँसी : जनपद में गेहूं क्रय केंद्रों से गेहूं उठान न होने से गेहूं खरीद प्रभावित हो रही है और किसान परेशान हो रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ एवं जिला प्रबंधक पीसीएफ का वेतन रोके जाने के आदेश के साथ ही चार्टशीट दिये जाने के निर्देश। परिवहन ठेकेदार यदि 1 सप्ताह में शत प्रतिशत उठान नहीं करते हैं तो ब्लैक लिस्ट किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 यह निर्देश जिला अधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए  समस्त एजेंसी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में केंद्रों से उठान शत-प्रतिशत शत कर लिया जाए।
 जनपद स्तरीय गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि यदि अन्नदाता परेशान होगा तो बक्शा नहीं जाएगा। गेहूं क्रय केंद्रों से जब तक उठान नहीं होगा तो आगे खरीद कैसे संभव होगी। समीक्षा बैठक में गोदामों पर ट्रकों के खड़े रहने पर भी असंतोष व्यक्त किया और तत्काल गाड़ियों से अनलोड कराए जाने के निर्देश दिए। एस डब्ल्यू सी मऊरानीपुर में समस्या अधिक होने पर एक सप्ताह का समय देते हुए समस्या का निदान किए जाने के निर्देश दिए।
 गेहूं खरीद समीक्षा में जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ एवं जिला प्रबंधक पीसीएफ की अनुपस्थिति तथा जनपद में गेहूं खरीद प्रभावित होने पर वेतन रोके जाने के साथ चार्टशीट बनाए जाने के निर्देश दिए। जनपद में पीसीएफ द्वारा लक्ष्य सापेक्ष मात्र 27.58% ही खरीद की गई, जो बेहद कम है। इसके साथ ही पीसीएफ केंद्रों से लगभग 7295.55 मेट्रिक टन हेतु का उठान अवशेष है। उन्होंने कहा कि जब तक उठान नहीं होगा तो आगे कैसे गेहूं क्रय किया जाएगा। बैठक में पीसीएफ द्वारा 1213.73 लाख भुगतान अवशेष रहने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए किसानों का भुगतान जल्द किए जाने के निर्देश दिए।
 जिलाधिकारी ने गेहूं उठान में शिथिलता बरतने पर पीसीएफ के ठेकेदार किशोरी शरण को फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल केंद्रों से गेहूं उठान प्रारंभ करें अन्यथा ब्लैक लिस्टिड कर दिया जाएगा। उन्होंने परिवहन ठेकेदारों द्वारा दी गई शर्तों की पुनः समीक्षा करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन्होंने किसी शर्त का उल्लंघन किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अनलोडिंग की समीक्षा में एस डब्ल्यू सी मऊरानीपुर व पारीछा में समस्या अधिक होने के कारण गाड़ियां खड़ी रहती है और केंद्र प्रभारियों को समस्या होती है। केंद्र प्रभारी द्वारा बार-बार कहने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में समस्या का हल निकाले जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक को भी ताकीद करते हुए कहा कि 1 सप्ताह में उठान किया जाना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
 बैठक में एजेंसीवार एक एक केंद्र की खरीद की समीक्षा की गई तथा उठान जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष तीन 34.22 %खरीद की गई है तथा खरीद के सापेक्ष डिलीवरी 54.00 प्रतिशत ही किया गया है अवशेष डिलीवरी 14488.35 मेट्रिक टन है। आता केंद्रों से गेहूं उठान में तेजी लाई जाए।
 बैठक में विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत ने गेहूं क्रय केंद्रों से उठान न होने के कारण केंद्रों पर खरीद बंद हो गई है। पारीछा गोदाम में गाड़ियों के अनलोडिंग ना होने पर भी समस्या है। गोदाम में क्यों अनलोडिंग नहीं हो रही है यह जानकारी एफसीआई व पीसीएफ के अधिकारियों से ली। 
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री अतुल अग्रवाल, रंजीत साहू,डा. वाहिद सहित एफसीआई  पीसीएफ,नोफैड  आदि  एजेंसियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,