फेम इंडिया द्वारा अटल चैराहे पर मौजूद कोराना वारियर्स पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया


फेम इंडिया के प्रोपराइटर मुकेश मिश्रा और मण्डल अध्यक्ष भाजपा लखनऊ महानगर पूर्व-2 के कृष्ण प्रताप सिंह ने पुलिस कर्मियों को पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया तथा उन्हे लंच पैकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर फेम इंडिया के प्रोपराइटर मुकेश मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी में दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहकर हमारे पुलिस कर्मियों ने हमें कोरोना वायरस से बचाने में अपना अहम रोल अदा किया है। मई की कड़क धूप में सड़कों पर मुस्तैद इन पुलिस कर्मियों के पास सहूलतों के नाम पर बहुत कम चीजें ही मुहैया होती हैं ऐसे में इन विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करना बेहद कठिन हो जाता है। मुकेश मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी देखरेख में लखनऊ पुलिस बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसके लिए पूरा लखनऊ शहर पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर रहा है। मण्डल अध्यक्ष लखनऊ महानगर पूर्व दो के कृष्ण प्रताप सिंह ने पुलिस कर्मियों को सैलूट करके उन्हें सम्मान दिया और कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों का कार्य बेहद सराहनीय रहा है। बिना छुट्टी के दिन रात सुनसान सडकों पर खड़े रहकर अपना कर्तव्य निभा रहे इन पुलिस कर्मियों को सम्मान देना मेरे लिए गर्व की बात है। अटल चैराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने अपना सम्मान होते देखकर कहा कि जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और हम दिन रात ऐसे ही अपने कर्तव्य का पालन करते रहेंगे, पर जब जनता हमें सम्मानित करती हैं तो हमें जनता में पुलिस के प्रति जो विश्वास दिखता है वह अच्छा लगता है इससे पुलिस और जनता के बीच रिश्ते और बेहतर बन रहे है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?