पिता-पुत्र के हत्यारोपियों को भेजा जेल


संभल बहजोई थाना क्षेत्र में मंगलवार को चकरोड डलवाने के विवाद में सपा नेता और उसके पुत्र को गोली मारकर मौत के घाट उतार दियाबुधवार को पुलिस ने पिता-पुत्र के मुख्य हत्यारोपियों को जेल भेज दिया। दूसरे दिन भी गांव में मातम छाया हुआ है। बहजोई थाना क्षेत्र गांव फतेहपुर शमशोई के जंगल में मंगलवार सुबह के समय खेतों पर जाने वाले कच्चे रास्ते पर मनरेगा के तहत मिट्टी डलवा रहा था। तभी पूर्व प्रधान का भाई और उसका बेटा अपने राइफलें लेकर खेत पर पहुंचकर चकरोड डालने का विरोध करने लगे। तभी वर्तमान प्रधान कमलेश दिवाकर का पति व सपा नेता छोटेलाल दिवाकर और पूर्व प्रधान के भाई जितेंद्र शर्मा अपने बेटे के साथ खेत पर पहुंचकर नोकझोंक करने लगे। उसी दौरान पूर्व प्रधान के भाई जितेंद्र शर्मा व उसके बेटा ने सपा नेता छोटेलाल दिवाकर और सुनील दिवाकर के शरीर में दोनों राइफलों से गोलियां दाग दी थी। सपा नेता व वर्तमान प्रधान पति छोटेलाल दिवाकर और उसके बेटा सुनील दिवाकर की मौके पर मौत हो गई। दोनों हत्यारोपी राइफलें लहराते भाग गए थे। तभी मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों में अफरा तफरी मच गई थी। मृतकों के परिजनों ने 6 लोगों के नाम दर्ज और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। जिनमें से पुलिस ने मुख्य हत्यारापी जितेंद्र शर्मा और उसका बेटा मंगलवार में गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को मुख्य हत्यारोपियों को जेल भेज दिये गए हैं। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनातः गांव में एक साथ दो मर्डर होने के बाद पुलिस अभी तैनात है। जबकि दोनों पक्षों के लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई। गांव में तनाव को देखते हुए कहीं फिर से दोनों पक्षों में बवाल न हो जाए। इसी को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?