प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों व गरीबों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं - सुनील भराला
लखनऊ: दिनांक 28 मई, 2020
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुनील भराला ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते अन्य प्रदेशों से आये प्रदेश के श्रमिकों एवं कामगारों को बीमारी से बचाव के लिए जनपद में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। श्री भराला वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना से विधान सभा स्थित उनके कार्यालय में मिलकर प्रदेश के मेडिकल कालेजों में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों के इलाज में हो रही परेशानियों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया।
श्री भराला ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री से कहा कि इस समय चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त चिकित्सकों व निजी प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों की संविदा पर नियुक्त किया जा सकता है। इससे दूरदराज के श्रमिकों, गरीबों व असहाय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
श्री भराला को चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को शीघ्र पूरा किया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर समुचित निर्णय लिया जायेगा।