प्रदेश स्तर पर कुल 183 लाईसेन्स निलम्बित अथवा निरस्त, 481 लाईसेन्सधारकों को कारण बताओ नोटिस तथा प्राविधानों के उल्लंघन के लिए कुल रू0 20,60,544.00 का वसूला गया अर्थदण्ड -निदेशक मण्डी परिषद, जितेन्द्र प्रताप सिंह

लखनऊः 01 मई, 2020 

 

प्रदेश के निदेशक मण्डी परिषद जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुल 251 मण्डियाँ अधिसूचित है और लॉक डाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित होने के कारण सभी फल-सब्जी एवं खाद्यान्न की मण्डियाँ नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मण्डियों में नये गेहूँ की आवक भी बहुतायत में प्राप्त हो रही है और कृषकों एवं अन्य को मण्डियों में आने जाने में कोई बाधा न हो इसके लिए मण्डियों में सैनिटाईजेशन की समुचित व्यवस्था की गयी है और प्रवेश द्वारों पर हाथ धोने, मण्डियों में प्रवेश से पहले मास्क पहनने तथा मण्डियों में व्यापार के समय सोशल डिस्टेन्सिंग मानकों का पालन करने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गयी हैं।

श्री सिंह ने बताया कि व्यवस्थाओं का सामान्यतः सभी व्यापारियों एवं अन्य द्वारा अनुपालन किया जा रहा है परन्तु प्रदेश स्तर पर ऐसे प्रकरणों में कार्यवाही भी की गयी है, जिसमें मण्डी के लाईसेन्सधारकों द्वारा लॉक डाउन के निर्देशों के विपरीत सुरक्षित प्रकार से व्यापार नहीं किया गया अथवा सोशल डिस्टेन्सिंग के मानकों का पालन नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के उल्लंघन में प्रदेश स्तर पर गत एक माह में कुल 90 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं जिसमें अधिकतम अलीगढ़ सम्भाग में 30 प्रकरण और मुरादाबाद सम्भाग में 20 एफ0आई0आर0, धारा 188 आई0पी0सी0 आदि के उल्लंघन में दर्ज हुई है। इसी प्रकार से प्रदेश स्तर पर कुल 183 लाईसेन्स निलम्बित अथवा निरस्त किये गये और 481 लाईसेन्सधारकों को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है। प्रदेश स्तर पर अनेक मण्डियों में लाईसेन्सधारियों से लॉक डाउन के दौरान मण्डी के प्राविधानों के उल्लंघन के लिए कुल रू0 20,60,544.00 का अर्थदण्ड भी वसूला गया है। इस अवसर पर अपर निदेशक मंडी कुमार विनीत उपस्थित थे।

 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?