प्रतिष्ठानों को खोलने की गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन

चन्दौसी चन्दौसी के व्यापारियों ने लाकडाउन प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए कई बार बैठकों का आयोजन कियाजिसके चलते प्रशासन ने तहसील नगर-कस्बों की दुकानों को खोलने लिए एक गाइड लाइन तैयार कर दी गई। जिसमें सभी प्रकारों की दुकानों को खोलने के लिए दिन समय निश्चित है। लेकिन कुछ व्यापारियों गाइडलाइन का पालन न कर दुकानों को खोलकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। व्यापारी शहर भर में रोस्टर विपरीत दुकानों को खोलकर पुलिस प्रसाशन के सामने चुनौती तैयार करने में जुटे हैं। मंगलवार को नगर सम्भल गेट पुलिस चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह ने गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले लापरवाह व्यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई की। जिसको लेकर बाजार अफरातफरी मच गई। बाजार दौरा करते समय उदयवीर सिंह ऐसी दुकानें भी खुली मिलीं जिनका खुलने का दिन आज नहीं चन्दौसी नगर के लिए दुकानों खुलने के रोस्टर में उपजिलाधिकारी चन्दौसी महेश प्रसाद दीक्षित पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह द्वारा मोबाइल की दुकानों खुलने के दिन सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार निर्धारित किए लेकिन मंगलवार को भी मोबाइल दुकानें व्यापारियों द्वारा खोली शासन के द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का उल्लंघन देने में नगर के बाजार स्थित मोबाइल के शोरूम दुकानों पर कार्रवाई की गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,