प्रवासी मजदूरों की मदद कर रखें निगरानी: डीएम


रायबरेली बचत भवन सभागार में लाकडाउन के चौथे चरण में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव हेतु सेक्टर अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व निगरानी कमेटियां प्रशासन के आंख-कान है। अतः क्षेत्र का भ्रमण कर निगरानी कर कोरोना संक्रमण से बचाने समुचित प्रयास करें और आम जनमानस को जागरूक करे। __ कहीं से कोई भी प्रवासी मजदूर आये तो उसकी मद्द करें तथा उस पर कड़ी नजर भी रखें। उन्होंने कहा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे क्षेत्रों में जुखाम, खांसी, बुखार आदि या कोई दिक्कत हो तो उसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम को दें। शहरी क्षेत्र में सेक्टर अधिकारी निगरानी कमेटी 9956374298 व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 8318042294 सूचना दें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आमजन को बताया जाये कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से अनुपालन हो। कोई भी बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले। देश प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के चौथे चरण भी लागू कर दिया गया है जो 31 मई तक रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी गठित टीमों को निर्देश दिए कि चल रहे लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए नई रणनीति के तहत कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने व बचाव राहत आदि के काया का युद्ध स्तर पर कराया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीपीआरओ सहित अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना निर्देश दिए है कि लॉकडाउन चौथे चरण में कोरोना चैन के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टसिंग का पालन कड़ाई से कराया जाए तथा बिना मास्क व अनावश्यक घूमने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। दुकानदार स्वयं मास्क व अनावश्यक भीड़ इत्यादि दुकानों पर न लगाये साथ ही सोशल डिस्टसिग का पालन कर एवं लोगों को कराये। जिलाधिकारी ने कहा है कि सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन की व्यवस्थाओं के साथ साथ शेल्टर होम, कम्युनिटी किचनए गांव व शहर में जहां पर कोई कमी हो तो उस को देखे। प्रत्येक गरीब व्यक्ति को शीघ्रता शीघ्र राशन किट जो कि एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराते रहे। सलोन। लाकडाउन के चौथे चरण में सलोन नगर को प्रशासनिक छूट क्या मिली, सोशल डिस्टस का मयादा का लोगों ने तार तार कर दिया। सिर्फ ग्राहक ही नहीं दुकानदारों ने भी जमकर सोशल डिस्टेंनसिंग की धज्जियां उड़ाई। कस्बे में कुछ लोगों ने प्रतिबंधित दुकाने भी खोल दिया। ऐसे दुकानों को जब बन्द करने के लिए कहा गया तो बड़े साहब का आदेश बताकर कुछ लोगो ने लाकडाउन पार्ट 4 के पहले ही दिन नियम और शर्तों की धज्जियां उड़ाकर रख दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,