"पृथ्वी डे" के दिन लॉकडाउन का बेस्ट गिफ्ट है पृथ्वी के लिए

कैरियर कान्वेंट गल्सँ पोस्ट ग्रेजुएट कालेज" के वनस्पति विज्ञान विभाग (बी०एस०सी०) की एच०ओ०डी० और अध्यक्ष डाँ०अर्चना श्रीवास्तव ने कोविद - 19 के प्रति छात्राओं को जागरूक करने और  "पृथ्वी दिवस"  के अवसर पर आन-लाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका विषय "सेव अथँ - सेव वल्डँ"। अर्चना जी ने ग्रीन पर्यावरण पर जोर दिया है और लाकडाउन के दौरान जो प्रदूषण रहित वातावरण हुआ है। हम सबकी जिम्मेदारी है उसे भविष्य में सुरक्षित रखें। अथँ डे पर अपने घर की लाइट एक दिन के लिए बंद करके। यह एहसास करें कि आप प्रकृति के बीच है और बिजली सेव करें। ताकि भविष्य में लाइट के साथ हमसब घर पर सुरक्षित रह सकें। पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के प्रति लोगों को जागरूक करने करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने अनमोल जीवन और उसे सुचारू रुप से चलाने के लिए प्रकृति द्वारा दी गई चीजों का शुक्रिया अदा करते हैं। इस दिन कई लोग सोशल मीडिया के जरिए भी अर्थ डे से जुड़े मैसेज और प्रेरक विचार साझा करके लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं।





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?